Helping Hands Fund

Helping Hands Fund :

परिवर्तन योगेश संस्था को Helping Hands Fund की क्यों जरूरत :
* हम गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों को 5 रु रोज पर कंप्यूटर शिक्षा देतें हैं जबकि खर्चा इससे 10 गुणा अधिक है।
* हम बालकों में नैतिक गुणों के विकास हेतु नैतिक शिक्षा एवं प्रार्थना की लघु पुस्तकें निशुल्क बांटते हैं जिसका लागत मूल्य 3 रू प्रति पुस्तक  है।
* हम जन-जन को गीता-सार व दस गुरुनामावली कार्ड निशुल्क बांटते हैं जिसका मूल्य 2 रु प्रति कार्ड आता है।
* हम राष्ट्र व समाज हित में ऑनलाइन व ऑफलाइन जागरूपता अभियान चलाते हैं जिसका खर्चा वहन करने में कठिनाइयां आती हैं।
* हम बच्चों के लिए मुस्कान वीडियोस बनवा कर यूट्यूब पर चलाते जिसका खर्चा वहन करने में हमें कठिनाई।
* हम पुस्तक औषधालय कोषालय बनाकर नासिर्फ पुस्तकों को सहेजते बल्कि लाइब्रेरी का निर्माण कर रोजगार सृजन भी करते व इस कार्य को बड़ाना चाहते।
* हम अन्नपूर्णा भोजन स्टाल लगाते और गरीबों को लागत मूल्य पर व जरूरतमंद वृद्धों को निशुल्क भोजन प्रदान करते व इस कार्य को बड़ाना चाहते ।
* हम रोजगार सृजन इस प्रकार से भी करते जैसे महान विभूतियों के हस्ताक्षरित व धार्मिक पोस्टर्स को लागत से भी कम मूल्य पर बेरोजगारों को संस्था का आई डी कार्ड देकर लाभ कमाने को देते।
* हम डेड बॉडी फ्रीजर की सम्पूर्ण भारत में श्रंखला बनाकर गरीब परिवारों को उनके दुःख के समय बिना लाभ देना चाहते और इसके लिए हमें धन की आवश्यकता।
* हम Helping Hands Fund के अंतगर्त संस्था से जुड़े परिवर्तन मित्रों हेतु भी सुरक्षा निधि सृजित करना चाहते क्योंकि वह भी निस्वार्थ राष्ट्र व समाज की सेवा में हमारे साथ।


किसी भी संस्था के राष्ट्र व समाज हित कार्यों को चलाने हेतु फंड की आवश्यकता होती है। सरकारी अथवा कम्पनी फंड पर निर्भरता न रहे इस हेतु यह फंड योजना तईयार की गई है। इस फंड में योगदान देने वालों को संस्था प्रमाणपत्र देगी। मदद राशि चाहे छोटी हो अथवा बड़ी, चाहे एक बार हो या अनेक बार हमारा सौभाग्य कि आप हमारी ताकत बने।

Helping Hands Fund को बनाने का उद्देश्य नासिर्फ संस्था के कार्यों हेतु फंड जुटाना है बल्कि संस्था में 1. (सहयोगी) परिवर्तन मित्र 2. (पंजीकृत) परिवर्तन मित्र दोनों श्रणियों के मित्रों के दुःख-सुख के समय हेतु धन उपलब्ध करवाना है। इन श्रेणियों में जितने भी सदस्यों ने जितना भी योगदान दिया हो उस राशि का 75% संस्था के कार्यों हेतु तथा बाकी 25% सदस्यों हेतु सुरक्षा निधि में सुरक्षित होगा।

पंजीकृत अथवा सहयोगी सदस्य संस्था हेतु जो फंड जुटाएंगे उसका भी 25% उन सदस्यों की सुरक्षा निधि में जुड़ेगा। सुरक्षा निधि केवल दोनों श्रेणियों के परिवर्तन मित्रों हेतु होगी ।

"Helping Hands Fund" में न्यूनतम 10 रु व अधिकतम इच्छानुसार योगदान देकर "Certificate of Helping Hands" प्राप्त किया जा सकता। योगदान देने वाले कृपया अपनी फोटो व नाम Whatsapp : 9953175076 पर भेजें paytm सहयोग : 9350902419 पर करें व "Certificate of Helping Hands" प्राप्त करें। कार्यालय फोन 011-2599800



Comments

Popular posts from this blog

Donate through purchasing short Naitik Shiksha Books for Childrens

Donate Books in Book Dispensary Tresury