Programme
5 अक्टूबर की सुदर्शन सभा बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) : राष्ट्र, संस्कृति व समाज हित समर्पित संस्थान "परिवर्तन योगेश" समस्य-समय पर देश में "सुदर्शन सभाओं" का आयोजन करता है। 5 अक्टूबर की ऐतिहासिक सुदर्शन सभा प्रतिष्ठित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्रेषण सहित संपन्न होगी।
परिवर्तन योगेश संस्थान : नीति आयोग द्वारा मानित राष्ट्र, संस्कृति व समाज हित समर्पित राष्ट्रीय संस्था परिवर्तन योगेश : राम मंदिर के नारे, सनातन एवं प्रखर बाल साहित्य निर्माण, मासिक डिजिटल पत्रिका अमर संदेश, भारत माता बाल संस्कारशालाएँ, माँ रोटी बैंक, अनवरत राम-कृष्ण-वन्देमातरम आदि परीक्षाएं, एम्बेसडर भारत पद्मश्री डॉ. विजयकुमार स्वरूपचंद शाह, सनातन विश्व को प्रथम ॐ चालीसा एवं गौ माता चालीसा, सह संगठन : काशी हिन्दी विद्यापीठ, महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा व धर्म जागरण संस्थान धर्मार्थ ट्रस्ट।
भारत रत्न काशी महामना पुरस्कार : सभी श्रेणियों में किसी भी क्षेत्र में योग्य हों।
नारी शक्ति सम्मान "मणिकर्णिका" : केवल महिलाओं हेतु।
श्रेष्ठ शिक्षक Award : केवल शिक्षकों के लिए वह चाहे किसी भी क्षेत्र के शिक्षक हों।
भारत साहित्य रत्न : सभी प्रकार के लेखकों हेतु
मातृभूमि भूषण श्री सम्मान : सभी राष्ट्रभक्तो को सम्मान।
ब्रह्मर्षि बोध सम्मान पत्र : सनातन धर्म हेतु समर्पित सनातनियों हेतु
हिन्दू राष्ट्र रत्न सम्मान : सनातन धर्म सेवार्थ
श्री नारद पत्रकार सम्मान : किसी भी क्षेत्र के केवल पत्रकारों हेतु।
ज्योतिष रत्न : किसी भी क्षेत्र के ज्योतिषियों/Astrologers हेतु।
सेवा ध्येय संगठन राष्ट्रीय सम्मान : केवल राष्ट्र-संस्कृति-समाज हित संस्थाओं व उनके पदाधिकारियों हेतु।
कथा भास्कर : केवल कथाकारों को समर्पित।
स्वच्छ भारतीय प्रतिष्ठान सम्मान :
विश्व अनमोल रत्न : सभी श्रेणिओं में विलक्षण कार्य हेतु।
युवा नेतृत्व सम्मान : यह सम्मान पत्र उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद एवं परिवर्तन योगेश संस्थान के समन्वय से उन युवाओं के लिए जिन्होंने श्रेष्ठ कार्य कर दिखाए।
कला शिरोमणि : सभी श्रेणियों के कलाकारों हेतु।
राष्ट्रीय गौरव श्री सम्मान : सभी श्रेणियों हेतु।
चयन प्रक्रिया : अपने हेतु सम्मान पत्र चयन करें > संस्थान के व्हाट्सप्प पर संबंधित साक्ष्य दें > सर्टिफिकेट डेमो अनुसार 3/4 लाइन लिख कर दें > अपनी फोटो दें > शुल्क जमा करवाएं > मिलने वाले सर्टिफिकेट की छवि जांचें > कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे तक पहुंच कर भोजन प्रसादी ग्रहण करें व हॉल में अपना स्थान ग्रहण करें।
नोट : कोई भी हमसे कुतर्क कर हमारी सेवा का अपमान न करे। हम उन चंद संस्थाओं में से हैं जिन्हें बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम करने की स्वीकृति प्राप्त है। सेवा उद्देश्य यही कि देश में प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। इस कार्यक्रम की फीस कोई नहीं दे पायेगा इसलिए नाममात्र 3500 रु की संस्थान को दक्षिणा देने का आपके लिए कर्तव्य रखा गया है।
सुदर्शन सभा : 10 जुलाई दिल्ली
निर्देश :
1. कार्यक्रम बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के - के. एन. उडुप्पा आडिटोरियम में तय है।
2. कृपया 5 अक्टूबर 2025 को कार्यक्रम स्थल पर दोपहर 12 बजे तक पहुंचें व प्रसादी ग्रहण करें।
3. दोपहर 2 बजे कार्यक्रम प्रारम्भ होने की संभावना है व समाप्ति समय लगभग सांय 7 बजे तक रहेगा।
4. किसी भी अतिथि के रहने की व्यवस्था प्राप्त शुल्क में नहीं है।
5. चयनित जन अपने साथ एक अतिथि संलग्न कर सकते हैं।
6. कार्यक्रम संस्थागत दक्षिणा आपेक्षित है।
7. चयनित जन फ्रेम्ड बड़ा सेर्टिफिकेट + स्मृति चिन्ह + मैडल + बनारसी पटका + दोपहर प्रसादी का अधिकारी है।
सम्मान प्रेषण के अतिरिक्त वह आदरणीय जो परिवर्तन योगेश संस्थान द्वारा संरक्षित महर्षि भारद्वाज सनातन अखाड़ा के अंतगर्त प्रमुख पदों पर इस दिवस पट्टाभिषेक कार्यक्रम द्वारा नियुक्त होना चाहें वह भी सम्पर्क करें (केवल वही महानुभाव सम्पर्क करें जो इन श्रेष्ठ पदों की गरिमा व पट्टाभिषेक पर होने वाले व्यय से परिचित हों)
Comments
Post a Comment