Parivartan Parivar
"परिवर्तन परिवार"
परिवर्तन परिवार, परिवर्तन योगेश संस्था (Trust/NGO) द्वारा संचालित अपने अन्य अभियानों में से एक निस्वार्थ एकता अभियान है, जो सभी राष्ट्र-समाज सेवियों/ संस्थाओं को एक सूत्र में जोड़ता है। यदि स्वयंसेवकों अथवा संस्थाओं का लक्ष्य राष्ट्र, समाज, जीव सेवा ही है तो उनके अलग-अलग कार्यों, विभिन्न संस्थाओं के होने पर भी परिवार तो एक हो, ऐसी निस्वार्थ सोच परिवर्तन योगेश रखता है। असंख्य एकल स्वयंसेवक जिनके पास स्वयंसेवी पहचान नहीं, असंख्य संस्थाएं जिनका अल्प प्रचार, अल्प प्रसार। हाँ वृहद परिवर्तन परिवार इस रिक्तिका को भर सकता है।
परिवर्तन परिवार में जुड़ने के लाभ :
1. स्वयंसेवकों का परिवर्तन योगेश द्वारा पंजीकरण।
2. आपका वैध स्वयंसेवी अथवा वृहद परिवार का पहचान कार्ड।
3. सभी स्वयंसेवको-संस्थाओं में एकता बंधन।
4. स्वयंसेवको-संस्थाओं के ठोस कार्यों का परिवर्तन योगेश द्वारा प्रचार प्रसार।
5. परिवर्तन परिवार के सदस्यों द्वारा एक दूजे के कार्यों में सहयोग।
6. परिवर्तन योगेश द्वारा संचालित रोजगार/स्वरोजगार/धन सृजन योजनाओं में सहभागिता अवसर।
7. संस्था अनगिनित सेवा कार्यों हेतु पंजीकृत जिसका परिवार को लाभ।
परिवर्तन परिवार से कैसे जुड़ें :
परिवर्तन योगेश संस्था ने इस विलक्षण सेवा कार्य को करने का निस्वार्थ बीड़ा उठाया है जो राष्ट्र व समाज निर्माण में एक बहुत बड़ा क्रन्तिकारी कदम है। न्यूनतम 50 रु का अंश शुल्क देकर आप वृहद परिवर्तन परिवार के आजीवन सदस्य बन सकते हैं व निहित लाभ अर्जित कर सकते हैं। न्यूनतम शुल्क इसलिए कहा गया है क्योकि आपके इस कार्ड का रख-रखाव का खर्च कहीं अधिक। न्यूनतम से अधिक राशि देने वाले सदस्यों का शुल्क इस बड़े कार्य में मददगार।
1. अपना शुल्क दिए गए संस्था के पंजीकृत एकाउंट में भेजें।
all in one upi Qr Code को किसी भी पेमेंट ऐप से स्कैन करें अथवा paytm 9350902419 का उपयोग करें अथवा Icici Bank में।
2. अपने आधार की कॉपी, अपना फोन नंबर, अपनी फोटो व शुल्क रसीद 9953175076 पर व्हाट्सप्प करें व 1 working day में Digital आजीवन सदस्यता कार्ड प्राप्त करें।
यह सूचना महिला प्रकोष्ठ पर लागू नहीं (केवल युवा एवं मुख्य प्रकोष्ठ पर लागू)
राष्ट्र व समाजसेवी संस्था "परिवर्तन योगेश" में "परिवर्तन परिवार" सदस्यता/नेतृत्व प्रारूप :----
---------------------------------------------------------------------------------------
【1】आजीवन पंजीकृत आम सदस्यता
•••••परिवर्तन परिवार की आम सदस्यता की अनिवार्यता
■ न्यूनतम 50 रूपये देकर संस्था से आजीवन पंजीकृत सदस्यता/कार्ड हासिल कर लें
【2】निकाय स्तर "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन करके ही दायित्व ग्रहण करे।
अध्यक्ष (1) उपाध्यक्ष (1) महासचिव (1) सचिव (1) कोषाध्यक्ष (1) संगठन मंत्री (1) व्यवस्था मंत्री (1) सूचना मंत्री (1)
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 50 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 2 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【3】विधान स्तर (तहसील) "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन करके ही दायित्व ग्रहण करे एवं अपने अंतगर्त निकाय स्तरों की देख-रेख करें।
अध्यक्ष (1) उपाध्यक्ष (1) महासचिव (1) सचिव (1) कोषाध्यक्ष (1) संगठन मंत्री (1) व्यवस्था मंत्री (1) सूचना मंत्री (1)
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 100 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 4 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【4】लोक स्तर (जिला) "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन करके ही दायित्व ग्रहण करे एवं अपने अंतगर्त विधान स्तरों की देख-रेख करें।
अध्यक्ष (1) उपाध्यक्ष (1) महासचिव (1) सचिव (1) कोषाध्यक्ष (1) संगठन मंत्री (1) व्यवस्था मंत्री (1) सूचना मंत्री (1)
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 150 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 6 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【5】राज्य स्तर "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन कर दायित्व ग्रहण करे एवं अपने अंतगर्त लोक स्तर (जिला) कार्यकारिणियों की देख-रेख करें।
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 200 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 8 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【6】राष्ट्र स्तर "दायित्व"
•••••परिवर्तन परिवार में किसी भी स्तर पर अध्यक्ष पद धारक अथवा वशिष्ट सदस्य
राष्ट्र अध्यक्ष, (1) राष्ट्र उपाध्यक्ष (1) राष्ट्र महासचिव (1) राष्ट्र सचिव (1) राष्ट्र कोषाध्यक्ष (1) राष्ट्र संगठन मंत्री (1)
राष्ट्र व्यवस्था मंत्री (1) राष्ट्र सूचना मंत्री (1) राष्ट्र सहयोगी (कई) राष्ट्र संरक्षक (1), राज्य संरक्षक (कई) एवं उप राज्य संरक्षक (कई) बन सकते हैं।
अनिवार्यता -
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 500 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ इस स्तर के पदाधिकारी संस्था निर्माण में सारथी की भूमिका निभाएंगे संस्था द्वारा नए एवं चलित कार्यों में सहभागिता निभाएंगे ।
■ राज्य कार्यकारिणियों की देख-रेख करेंगे।
नोट ---राष्ट्रहित में समर्पित संस्कार और संस्कृति के लिए वर्ती हर भारतीय नागरिक परिवर्तन योगेश परिवार का पूज्य अभिभावक होगा उनकी निष्ठा को सम्मानित, प्रचारित ,प्रसारित करना हम सब का दायित्व होगा यही हम सब की आस्था व विश्वास है । पद वैभव नहीं सेवा वैभव हो। तीनों प्रकोष्ठ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहण करें। पूर्व पदाधिकारों को दिसंबर 2020 तक अपनी कार्यकारिणियों के निर्माण हेतु छूट परन्तु नव प्रवेश पर नियम तत्काल लागू। पूर्व पदाधिकारी अपना वार्षिक शुल्क (अप्रैल 2020 तक का) खुद निर्धारित/काट/जोड़ कर पदानुसार अक्टूबर 2020 तक जमा करवाएं। संस्था को अपने प्रचार-प्रसार की अपेक्षा राष्ट्र व समाज हित प्रसार-प्रचार की सदिच्छा एवं निशुल्क (मात्र सामग्री शुल्क 50 रु लेकर) वैधानिक/पंजीकृत स्वयंसेवकों का वृहद "परिवर्तन परिवार" निर्माण में निस्वार्थ स्वपान।
■ इन नियमों को निर्धारित करने में मुख्य संरक्षक आदरणीय चन्द्र भूषण मिश्र "कौशिक', चरिंदे परिंदे संरक्षक महेश कुमार सिंधू एवं उप संरक्षक अवधेश चंद्र जी सहित संस्था संस्थापक व 2 ट्रस्टियों के बीच सहमति रही।
राष्ट्र व समाजसेवी संस्था "परिवर्तन योगेश" में "परिवर्तन परिवार" सदस्यता/नेतृत्व प्रारूप :----
---------------------------------------------------------------------------------------
【1】आजीवन पंजीकृत आम सदस्यता
•••••परिवर्तन परिवार की आम सदस्यता की अनिवार्यता
■ न्यूनतम 50 रूपये देकर संस्था से आजीवन पंजीकृत सदस्यता/कार्ड हासिल कर लें
【2】निकाय स्तर "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन करके ही दायित्व ग्रहण करे।
अध्यक्ष (1) उपाध्यक्ष (1) महासचिव (1) सचिव (1) कोषाध्यक्ष (1) संगठन मंत्री (1) व्यवस्था मंत्री (1) सूचना मंत्री (1)
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 50 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 2 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【3】विधान स्तर (तहसील) "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन करके ही दायित्व ग्रहण करे एवं अपने अंतगर्त निकाय स्तरों की देख-रेख करें।
अध्यक्ष (1) उपाध्यक्ष (1) महासचिव (1) सचिव (1) कोषाध्यक्ष (1) संगठन मंत्री (1) व्यवस्था मंत्री (1) सूचना मंत्री (1)
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 100 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 4 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【4】लोक स्तर (जिला) "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन करके ही दायित्व ग्रहण करे एवं अपने अंतगर्त विधान स्तरों की देख-रेख करें।
अध्यक्ष (1) उपाध्यक्ष (1) महासचिव (1) सचिव (1) कोषाध्यक्ष (1) संगठन मंत्री (1) व्यवस्था मंत्री (1) सूचना मंत्री (1)
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 150 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 6 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【5】राज्य स्तर "दायित्व"
•••••कोई भी परिवर्तन परिवार का आम सदस्यता धारक
अनिवार्यता - 8 सदस्यी कार्यकारिणी गठन कर दायित्व ग्रहण करे एवं अपने अंतगर्त लोक स्तर (जिला) कार्यकारिणियों की देख-रेख करें।
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 200 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ कार्यकारिणी को 8 सदस्य प्रति वर्ष अपने साथ जोड़ने होंगे अथवा राष्ट्र व समाज समर्पित कार्य कर संस्था द्वारा
प्रशस्ति पत्र हासिल किया गया हो।
【6】राष्ट्र स्तर "दायित्व"
•••••परिवर्तन परिवार में किसी भी स्तर पर अध्यक्ष पद धारक अथवा वशिष्ट सदस्य
राष्ट्र अध्यक्ष, (1) राष्ट्र उपाध्यक्ष (1) राष्ट्र महासचिव (1) राष्ट्र सचिव (1) राष्ट्र कोषाध्यक्ष (1) राष्ट्र संगठन मंत्री (1)
राष्ट्र व्यवस्था मंत्री (1) राष्ट्र सूचना मंत्री (1) राष्ट्र सहयोगी (कई) राष्ट्र संरक्षक (1), राज्य संरक्षक (कई) एवं उप राज्य संरक्षक (कई) बन सकते हैं।
अनिवार्यता -
■ प्रत्येक पदाधिकारी द्वारा प्रति वर्ष संस्था को 500 रूपये शुल्क देना अनिवार्य होगा।
■ इस स्तर के पदाधिकारी संस्था निर्माण में सारथी की भूमिका निभाएंगे संस्था द्वारा नए एवं चलित कार्यों में सहभागिता निभाएंगे ।
■ राज्य कार्यकारिणियों की देख-रेख करेंगे।
नोट ---राष्ट्रहित में समर्पित संस्कार और संस्कृति के लिए वर्ती हर भारतीय नागरिक परिवर्तन योगेश परिवार का पूज्य अभिभावक होगा उनकी निष्ठा को सम्मानित, प्रचारित ,प्रसारित करना हम सब का दायित्व होगा यही हम सब की आस्था व विश्वास है । पद वैभव नहीं सेवा वैभव हो। तीनों प्रकोष्ठ अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहण करें। पूर्व पदाधिकारों को दिसंबर 2020 तक अपनी कार्यकारिणियों के निर्माण हेतु छूट परन्तु नव प्रवेश पर नियम तत्काल लागू। पूर्व पदाधिकारी अपना वार्षिक शुल्क (अप्रैल 2020 तक का) खुद निर्धारित/काट/जोड़ कर पदानुसार अक्टूबर 2020 तक जमा करवाएं। संस्था को अपने प्रचार-प्रसार की अपेक्षा राष्ट्र व समाज हित प्रसार-प्रचार की सदिच्छा एवं निशुल्क (मात्र सामग्री शुल्क 50 रु लेकर) वैधानिक/पंजीकृत स्वयंसेवकों का वृहद "परिवर्तन परिवार" निर्माण में निस्वार्थ स्वपान।
■ इन नियमों को निर्धारित करने में मुख्य संरक्षक आदरणीय चन्द्र भूषण मिश्र "कौशिक', चरिंदे परिंदे संरक्षक महेश कुमार सिंधू एवं उप संरक्षक अवधेश चंद्र जी सहित संस्था संस्थापक व 2 ट्रस्टियों के बीच सहमति रही।
Comments
Post a Comment