Posts

Showing posts with the label Donate for Dead Body Freezer Box

Donate for Dead Body Freezer Box

Image
मृत्यु का विषय ऐसा है जिसपे लोग बात करने से कतराते हैं जबकि मृत्यु अटल सत्य है। मृत्यु होने के पश्चात "डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स" की जरूरत पड़ती है। भारत में यह बॉक्स 1500 से 5000 रूपये के बीच 12 से 24 घंटे के लिए आम लोगों को किराये पर उपलब्ध होता है। समाजसेवी संस्थाओं अथवा धार्मिक स्थलों पर इसकी किफायती उपलब्धता रहती है पर वह भी इसके लिये कम से कम 1000 रूपये किराया लेते हैं। रैड क्रॉस जैसी समाजसेवी संस्था भी इसके लिए 1000 रुपए प्रतिदिन का किराया लेती है क्योंकि इस बॉक्स का रख रखाव भी जरूरी है। परिवर्तन योगेश चैरिटेबल ट्रस्ट "डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स" की पूरे भारत में श्रंखला बनाना चाहती जिसकी जिम्मेवारी संस्था में परिवर्तन मित्र संभालने का सामर्थ्य रखते। संस्था इन बॉक्स पर बिना हानि लाभ 300 से 800 रूपये किराया लेकर जरूरतमंद लोगों को उनके दुःख के समय में राहत पहुँचाना चाहती। हम दानी सज्जनों से दान लेकर धीरे-धीरे "डेड बॉडी फ्रीजर बॉक्स" की संख्या बढ़ाकर रूचि लेने वाले परिवर्तन मित्रों को यह कार्य सौंपते। दानी सज्जनों से आग्रह कि वह हमारे इस सामाजिक कृत्य में अपन...