Acharya

नीति आयोग द्वारा मानित राष्ट्र, संस्कृति व समाज हित समर्पित राष्ट्रीय संस्था परिवर्तन योगेश : राम मंदिर के नारे, सनातन एवं प्रखर बाल साहित्य निर्माण, मासिक डिजिटल पत्रिका अमर संदेश, भारत माता बाल संस्कारशालाएँ, माँ रोटी बैंक, अनवरत राम-कृष्ण-वन्देमातरम आदि परीक्षाएं, एम्बेसडर भारत पद्मश्री डॉ. विजयकुमार स्वरूपचंद शाह, सनातन विश्व को प्रथम ॐ चालीसा एवं गौ माता चालीसा, मित्र संगठन विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, जूना अखाड़ा व पशुपति नाथ अखाड़ा।

परिवर्तन योगेश संस्थान की भारत माता बाल संस्कारशाला योजना के अंतगर्त संस्था में "आचार्य" एक सेवा व  सम्मान का पद है। जैसे संघ में शिक्षक का पद, नाकि कोई डिग्री/डिप्लोमा। आचार्य पद प्राप्तकर्ता अपने स्तर पर बालकों को नैतिक शिक्षा-संस्कार देंगे व अपने नाम के साथ आचार्य का पद सम्मान एक उपाधि के रूप में प्रयुक्त करने हेतु अधिकृत होंगे। इस प्रकार हर सभ्रांत भारतीय सरलता से आचार्य बने व देश का बच्चा-बच्चा नैतिक-संस्कारी व देश पर मर मिटने वाला हो, बस यही उद्देश्य है।


यदि आप बालक-बालिकाओं को अपने अनुसार नैतिक शिक्षा दे सकते हैं, उनमें संस्कृति संवर्धन कर सकते हैं या कर रहे हैं तो आप परिवर्तन योगेश संस्थान की भारत माता बाल संस्कारशाला योजना के अंतगर्त संस्था में आचार्य का पद प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने नाम के साथ आचार्य एक उपाधि के रूप में प्रयुक्त करने हेतु अधिकृत होंगे। कुछ उदाहरण :


 
प्रथम आचार्य का पद भारत पद्मश्री डॉ. विजयकुमार स्वरूपचंद शाह जी को देय हुआ। संस्था को दिया जाने वाला पंजीकरण शुल्क 5100 रु आजीवन है। आजीवन सर्टिफिकेट व्हाट्सप्प व डाक द्वारा देय।


परिवर्तन योगेश संस्थान में आचार्य का पद-उपाधि प्राप्त करने हेतु संस्था के व्हाट्सप्प 9953175076 पर बताएं कि आप सरलता से बालकों को नैतिक शिक्षा कैसे दे पाएंगे, उनमें संस्कृति संवर्धन कैसे करेंगे ? आपके चयनित होने व आजीवन शुल्क प्राप्त होने के पश्चात सर्टिफिकेट की छवि आपको 1 दिवस में देय होगी व 10 दिवस में लैमिनेट सर्टिफिकेट आपके बताये पते पर स्पीड पोस्ट किया जायेगा।

परिवर्तन योगेश संस्थान का व्हाट्सप्प लिंक : http://wa.me/+919953175076



powered by Free-Counters.org

Popular posts from this blog

Donate through purchasing short Naitik Shiksha Books for Childrens

Donate Books in Book Dispensary Tresury