Vidya Vachspati-Vidya Sagar
परिवर्तन योगेश संस्थान सह संगठन काशी हिन्दी विद्यापीठ, वाराणसी के विद्या वाचस्पति एवं विद्या सागर मानद सम्मान प्रेषित करने हेतु अधिकृत है। आपका सनातक/समकक्ष, राजभाषा हिन्दी को बढ़ावा देने वाला होना अनिवार्य है। आप लेखक, कवि, अध्यापक, पत्रकार, समाज सेवक हों, आपका कला-संस्कृति के क्षेत्र में योगदान हो, आपने कोई शोध कार्य किया हो, आप राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त हों तो आप इस सारस्वत सम्मान के पात्र हैं। विद्या वाचस्पति विद्यापीठों एवं गुरुकुलों द्वारा दिया जाने वाला एक मानद सम्मान होता है जो पीएचडी समतुल्य कहलाता है व यह सम्मान जिसे प्राप्त होता है वह अपने नाम के साथ डॉ लिख सकता है। विद्या वाचस्पति प्राप्तकर्ता ही विधा सागर मानद सम्मान प्राप्त कर सकते हैं, जिसे डी लिट/उच्च मानद डॉक्टरेट कहते हैं। परिवर्तन योगेश संस्थान की सदिच्छा कि ऐसे सम्मान पत्र देने के नाम पर लाखों रु वसूलने वाले उद्द्यमों से लोगों को राहत मिले।
परिवर्तन योगेश संस्थान : नीति आयोग द्वारा मानित राष्ट्र, संस्कृति व समाज हित समर्पित राष्ट्रीय संस्था परिवर्तन योगेश : राम मंदिर के नारे, सनातन एवं प्रखर बाल साहित्य निर्माण, मासिक डिजिटल पत्रिका अमर संदेश, भारत माता बाल संस्कारशालाएँ, माँ रोटी बैंक, अनवरत राम-कृष्ण-वन्देमातरम आदि परीक्षाएं, एम्बेसडर भारत पद्मश्री डॉ. विजयकुमार स्वरूपचंद शाह, सनातन विश्व को प्रथम ॐ चालीसा एवं गौ माता चालीसा, सह संगठन : काशी हिन्दी विद्यापीठ, महर्षि सत्य सनातन अखाड़ा व धर्म जागरण संस्थान धर्मार्थ ट्रस्ट।
19 फरवरी 2026 की सुदर्शन सभा में छत्रपति शिवाजी बालवीर पुरस्कार दिए जायेंगे व ऐसी सभा प्रतिवर्ष वीर शिवाजी की जयंती पर होगी। छत्रपति शिवाजी बालवीर पुरस्कार : वह बालक/बालिका जिसने वीरता दिखाते हुए किसी के प्राणों की रक्षा की। देय सामग्री : शिवाजी की टोपी + सर्टिफिकेट + मैडल + स्मृति चिन्ह + 11 हज़ार की राशि + एक दिवस के लिए रहने व भोजन की सुविधा.
















Comments
Post a Comment