Organisation Song


हम  बदलेंगे  ये  युग  बदलेगा , यही हैं सन्देश।
हम परिवर्तन योगेश- हैं- हम परिवर्तन योगेश ।
हैं  वन्देमातरम   गीत  हमारा
जन  सेवा  हैं  संगीत  हमारा
लक्ष्य   सत्य   सनातन  जीत
हैं भारत भारतीयता  से प्रीत
मिलजुल हमें निज राष्ट्र बढ़ाना , यही हैं उद्देश्य ।
हम परिवर्तन योगेश  -हैं - हम  परिवर्तन योगेश।
खुद के कंधों पर हमें उठाना
हैं  नहीं भूलना नहीं भुलाना 
रखना हमे ध्वज धरा का मान
चाहे जितना देना हो बलिदान
मातृभूमि पर बलि बलि जाएँ ,गढ़ना हैं परिवेश।
हम परिवर्तन योगेश -हैं - हम परिवर्तन योगेश ।
मत भेद हो चाहे जितना भी
मन भेद न हम पर होंने देगे
वो एक अकेला थक न जाये 
हम न उसे अकेला होने देंगे
हर कदम ताल पर भारत की जय, सुनेंगा अपना  देश ।
 हम परिवर्तन योगेश -हैं - हम  परिवर्तन योगेश ।
----चन्द्र भूषण मिश्र "कौशिक"
       परिवर्तन मित्र

 हम "परिवर्तन योगेश" युवा बल,उस आंगन के पहरेदार ।
जिस आँगन में गूँजे हर पल,भारत माँ की जय जयकार ।
यही व्रत हैं  यही  हैं पूजा
यही    निष्ठां    हमारी   हैं
मान कभी न घटे हिन्द का
जब तक जान  हमारी   हैं
मिलके कहेंगे -एक स्वर में कहेंगे, और  कहेंगे  बारमबार ।
हम "परिवर्तन योगेश " युवा बल,उस आंगन के पहरेदार ।
जिस आँगन में गूँजे हर पल,भारत माँ  की जय जयकार ।
क्षमा, दान और त्याग ,प्रेम का
बेशक   हम   तो   पुजारी   हैं
पर  बुरी  नजर  से   जो   देंखे
हम  सब  उस  पर   भारी   हैं
विश्वास करेंगे-पर ना बचेंगे ,जिनसे छले गये हैं बारमबार ।
हम "परिवर्तन योगेश" युवा बल ,उस आंगन के पहरेदार ।
जिस आँगन में गूँजे हर पल,भारत माँ  की जय जयकार ।
सत्य  सनातन  वन्दे मातरम
सोते उठते जय जय श्रीराम
निज माटी हैं जननी अपनी
हैं रक्षा  सुरक्षा अपना काम
नही भूलें हैं --नहीं भूलेंगे ,  बलिदान दिए हैं  बारमबार ।
हम "परिवर्तन योगेश" युवा बल,उस आंगन के पहरेदार ।
जिस आँगन में गूँजे हर पल,भारत माँ की जय जयकार ।
संस्कारों के पथगामी बन
संस्कृति का सम्मान करेंगे
भेद रहित तन मन धन से
निज् माटी  का मान गढ़ेंगे
नमन किया  हैं - नमन  करेंगे ,ले के  तिरंगा  बारमबार ।
हम "परिवर्तन योगेश" युवा बल ,उस आंगन के पहरेदार ।
जिस आँगन में गूँजे हर पल,भारत माँ तेरी जय जयकार ।
भारत माँ  की जयजयकार ,भारत  माँ  की जयजयकार ।
------चन्द्र भूषण मिश्र "कौशिक"

Comments

Popular posts from this blog

Donate through purchasing short Naitik Shiksha Books for Childrens

Donate Books in Book Dispensary Tresury