Gallery
23/03/2020
#ParivartanYogesh मित्रो हम लड़ेंगे कोरोना से और #हरादेंगेकोरोना को 🤛 कोरोना से लड़ने हेतु हम सामान्य जन की भी एक टीम है। हम भी अपनी साधारण शक्तियों द्वारा जन जागरण कर रहे - हरा देंगे कोरोना को यह पोस्टर दिल्ली में कई जगह चिपका रहे।
09/3/2020
"परिवर्तन योगेश" संस्था के संरक्षक श्री मोहित सिंह जी के प्रयत्नों से आज दिल्ली की 19 वर्ष से प्रचलित अख़बार "दौड़ती दिल्ली" के संपादक श्री नरेश खट्टर जी ने खुद "परिवर्तन योगेश" कार्यालय में आकर हमसे मुलाकात की। इस आशा के साथ कि भविष्य में संस्था व अख़बार मिलजुल कर जनता की समस्याओं के निवारण व भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध बुलंद आवाज़ उठाएंगे।
14-11-2019
परिवर्तन मित्र सत्येंद्र शर्मा जी असहाय वृद्धों की सेवा में कई वर्षों से लगे हैं। इनके सहयोगियों में इनकी जीवनसंगिनी प्रियंका शर्मा जी भी इनके साथ कदम से कदम मिला कर चलतीं हैं। सत्येंद्र जी कई जागरूपता अभियानों से जुड़े रहते हैं। हम सत्येंद्र शर्मा जी का सत्कार करते व उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते।
11-11-2019
परिवर्तन मित्र राकेश जी के संरक्षण में युवाओं द्वारा परिवर्तन योगेश संस्था के अन्नपूर्णा अभियान की पहली शाखा का दिल्ली में प्रारम्भ हुआ। उद्देश्य यही कि जनता को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन 20 रुपए में उपलब्ध हो व रोजगार का सृजन हो।
22-10-2019
आज भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जी से मुलाकात हुई और उन्हें परिवर्तन योगेश संस्था से अवगत कराया।
19-10-2019
कानपुर नगर के बर्रा थाना अंतर्गत सचान चौराहे पर 75 हिन्दू समाज के मित्रों द्वारा कमलेश तिवारी जी की हत्या के विरोध स्वरूप पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें हत्यारो को फांसी देने की मांग की गई । उत्तर प्रदेश से परिवर्तन मित्र अमित मिश्रा जी कमलेश तिवारी जी के परिवार को न्याय दिलाने हेतु परिवर्तन योगेश की आवाज बने । हम उनके इस कार्य की प्रशंसा करते हैं - आपने परिवर्तन योगेश संस्था का गौरव बढ़ाया।
#ParivartanYogesh मित्रो हम लड़ेंगे कोरोना से और #हरादेंगेकोरोना को 🤛 कोरोना से लड़ने हेतु हम सामान्य जन की भी एक टीम है। हम भी अपनी साधारण शक्तियों द्वारा जन जागरण कर रहे - हरा देंगे कोरोना को यह पोस्टर दिल्ली में कई जगह चिपका रहे।
09/3/2020
"परिवर्तन योगेश" संस्था के संरक्षक श्री मोहित सिंह जी के प्रयत्नों से आज दिल्ली की 19 वर्ष से प्रचलित अख़बार "दौड़ती दिल्ली" के संपादक श्री नरेश खट्टर जी ने खुद "परिवर्तन योगेश" कार्यालय में आकर हमसे मुलाकात की। इस आशा के साथ कि भविष्य में संस्था व अख़बार मिलजुल कर जनता की समस्याओं के निवारण व भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध बुलंद आवाज़ उठाएंगे।
14-11-2019
परिवर्तन मित्र सत्येंद्र शर्मा जी असहाय वृद्धों की सेवा में कई वर्षों से लगे हैं। इनके सहयोगियों में इनकी जीवनसंगिनी प्रियंका शर्मा जी भी इनके साथ कदम से कदम मिला कर चलतीं हैं। सत्येंद्र जी कई जागरूपता अभियानों से जुड़े रहते हैं। हम सत्येंद्र शर्मा जी का सत्कार करते व उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेते।
11-11-2019
परिवर्तन मित्र राकेश जी के संरक्षण में युवाओं द्वारा परिवर्तन योगेश संस्था के अन्नपूर्णा अभियान की पहली शाखा का दिल्ली में प्रारम्भ हुआ। उद्देश्य यही कि जनता को स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन 20 रुपए में उपलब्ध हो व रोजगार का सृजन हो।
22-10-2019
आज भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा जी से मुलाकात हुई और उन्हें परिवर्तन योगेश संस्था से अवगत कराया।
19-10-2019
कानपुर नगर के बर्रा थाना अंतर्गत सचान चौराहे पर 75 हिन्दू समाज के मित्रों द्वारा कमलेश तिवारी जी की हत्या के विरोध स्वरूप पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन दिया गया जिसमें हत्यारो को फांसी देने की मांग की गई । उत्तर प्रदेश से परिवर्तन मित्र अमित मिश्रा जी कमलेश तिवारी जी के परिवार को न्याय दिलाने हेतु परिवर्तन योगेश की आवाज बने । हम उनके इस कार्य की प्रशंसा करते हैं - आपने परिवर्तन योगेश संस्था का गौरव बढ़ाया।
Comments
Post a Comment