Help Elders
भारतीय संस्कृति में वृद्धों को अत्यंत उच्च एवं आदर्श स्थान प्राप्त है। श्रवण कुमार ने अपने वृद्ध माता-पिता को कंधे पर बिठाकर संपूर्ण तीर्थयात्रा करवाई थीं। आधुनिक काल में कितनी विडंबना है कि पूरे परिवार पर बरगद की तरह छांव फैलाने वाला व्यक्ति वृद्धावस्था में अकेला, असहाय एवं बहिष्कृत जीवन जीता है। जीवनभर अपने मन, कर्म व वचन से रक्षा करने वाला, पौधों से पेड़ बनाने वाला व्यक्ति घर में एक कोने में उपेक्षित पड़ा रहता है या अस्पताल या वृद्धाश्रम में अपनी मौत की प्रतीक्षा करता है। आधुनिक उपभोक्ता संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों के क्षरण की यह परिणति है। परिवर्तन योगेश के परिवर्तन मित्र इन्हीं असहाय वृद्धों की हर प्रकार से सेवा में संकल्पित। परिवर्तन योगेश की मुहीम में आप भी साथी बनिए। In Indian culture, elders have a very high and ideal place. Shravan Kumar had done the entire pilgrimage with his old parents on his shoulder. How ironic in modern times that a person who spreads a banyan like a banyan on the whole family lives a lonely, helpless and excluded life in old age. A person who prot...