Om Mai Bharat Seva

 

 परिवर्तन योगेश संस्थान सनातन संस्कृति पुस्तकों का निर्माण करता है व इन पुस्तकों को बिना लाभ समर्पित करता है। इन पुस्तकों के निर्माण से कई जरूरतमंद जन को रोजगार-स्वरोजगार मिलता है व सनातन प्रचार होता है। विश्व की पहली ॐ चालीसा पुस्तक के लेखन, मुद्रण व प्रकाशन का सौभाग्य परिवर्तन योगेश संस्थान को प्राप्त है। ईश्वर कृपा कि इस पवित्र फलदायी ॐ चालीसा पुस्तक का लोकार्पण भी उनके द्वारा हुआ जिन्होंने 18 अप्रैल 1980 को सर्वपर्थम यह नारे कहे "सौगंध राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे" व "बच्चा-बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का" राष्ट्रकवि व पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर। वन्देमातरम सम्मेलन में पुस्तक लोकार्पण के समय वर्तमान राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा जी की भी उपस्तिथि रही।

Popular posts from this blog

Donate through purchasing short Naitik Shiksha Books for Childrens

Donate Books in Book Dispensary Tresury