Om Mai Bharat Seva
परिवर्तन योगेश संस्थान सनातन संस्कृति पुस्तकों का निर्माण करता है व इन पुस्तकों को बिना लाभ समर्पित करता है। इन पुस्तकों के निर्माण से कई जरूरतमंद जन को रोजगार-स्वरोजगार मिलता है व सनातन प्रचार होता है। विश्व की पहली ॐ चालीसा पुस्तक के लेखन, मुद्रण व प्रकाशन का सौभाग्य परिवर्तन योगेश संस्थान को प्राप्त है। ईश्वर कृपा कि इस पवित्र फलदायी ॐ चालीसा पुस्तक का लोकार्पण भी उनके द्वारा हुआ जिन्होंने 18 अप्रैल 1980 को सर्वपर्थम यह नारे कहे "सौगंध राम की खाते हैं हम मंदिर वहीं बनाएंगे" व "बच्चा-बच्चा राम का जन्मभूमि के काम का" राष्ट्रकवि व पूर्व सांसद प्रोफेसर ओमपाल सिंह निडर। वन्देमातरम सम्मेलन में पुस्तक लोकार्पण के समय वर्तमान राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा जी की भी उपस्तिथि रही।