Help Needy Childrens for Computer Education

आधुनिक युग मे पारंपरिक शिक्षा के साथ कंप्यूटर शिक्षा का महत्व भी बढ़ गया है। आज के युग मे कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर क्षेत्र में हो रहा है, आप किसी भी छोटे से लेकर बड़े आफिस, हॉस्पिटल, स्कूल, विभिन्न सरकारी संस्थान इत्यादि में जाएं वहां आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल होता दिखता। कंप्यूटर द्वारा किये जाने वाले काम आसान और सुलभ होते है। बच्चे प्राइवेट शिक्षण संस्थान में जाएंगे, उन्हें कंप्यूटर लैब देखने को मिल जाएगी, पर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में या तो कंप्यूटर नहीं दिखेंगे या कंप्यूटर शिक्षक नहीं दिखेंगे।
The importance of computer education has also increased along with traditional education in the modern era. In today's era, computers are being used in almost every field, from any small to big office, hospital, school, various government institutes etc., you would see the use of computer. The work done by computer is easy and accessible. Children will go to private educational institutions, they will get to see computer labs, but in government educational institutions either computers will not be seen or computer teachers will not be seen.

कुछ साल पहले तक हमे शिक्षा पाने के लिए स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन, किताबों या हमारे शिक्षक पर ही निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन आज वक़्त बदल गया है।
आज हम कह सकते हैं कि कंप्यूटर शिक्षा का बहुउद्देशीय रूप हमारे सामने मौजूद है, चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो या किसी अन्य क्षेत्र में हो। कंप्यूटर के माध्यम से विज्ञान और गणितीय कार्य अत्यंत सरल हो गया है। इसके साथ ही विभिन भाषाओं में प्रकाशन, वाक सम्प्रेषण, शब्द भंडारण ओर प्रत्यक्ष चित्रण इन सभी का संयोजन ये सभी जटिल काम आप इसमे कर सकते हैं। कंप्यूटर में प्राथमिक विद्यालयों से विश्वविद्यालयों तक कि शिक्षण सामग्री से निहित पाठ्यक्र आपको एक ही जगह मिल जाते हैं।
Until a few years ago, we had to depend on school, college, tuition, books or our teacher to get education, but today the time has changed. Today we can say that the multipurpose form of computer education exists before us, whether it is in the field of education or any other field. Science and mathematical work has become very simple through computers. Along with this, you can do all these complex works in various languages ​​like publication, speech communication, word storage and direct illustration. You get the same curriculum in computer, from primary schools to universities, from the teaching material.

अमीर परिवारों के बच्चे अच्छी फीस देकर व खुद अपने कम्प्यूटर पर कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर सकते पर उन निर्धन या मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों का क्या जो नातो मोटी फीस खर्च सकते व नाही कंप्यूटर खरीद सकते। परिवर्तन योगेश देता है ऐसे बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा वह भी केवल पांच रूपये प्रतिदिन पर जिसे हम निशुल्क करना चाहते। आइए आप हमारे इस नेक काम में हाथ बटाएँ। इन बच्चों के सुंदर भविष्य हेतु हमें यथासंभव दान दें। 
Children of rich families can get computer education by paying a good fee and on their own computer, but what about the childrens of families of poor or middle class who cannot afford to spend a hefty fee and not buy a computer. Parivartan Yogesh gives computer education to such childrens for only five rupees per day, which we want to do for free. Let's help us in this noble cause. Donate as much as possible to the beautiful future of these children.

Comments

Popular posts from this blog

Donate through purchasing short Naitik Shiksha Books for Childrens

Donate Books in Book Dispensary Tresury